Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
माजीसा माँ की शोभायात्रा सूरत के इच्छापुर से निकलेगी

नेशन अलर्ट/9770656789

सूरत.

माँ भटियानी यानिकि माजीसा माँ का जागरण 12 नवंबर को होगा. अगली शाम माँ माजीसा की जोत लेकर भगत पैदल 40 किलोमीटर दूर स्थित माँ के मँदिर बलेश्वर के लिए रवाना होंगे. 14 नवंबर की सुबह साढे़ 9 बजे मंदिर में माजीसा माँ के दर्शन करेंगे.

यहाँ एक जगह का नाम इच्छापुर है. वहीं के बस स्टाप नंबर तीन हजीरा रोड़ में विष्णु नगर बसा हुआ है. इसी विष्णु नगर में माजीसा माँ के भगत रात्रि जागरण का कार्यक्रम करने जा रहे हैं.

कब क्या होगा . . ?

आयोजन से जुडे़ काँतिभाई माहेश्वरी बताते हैं कि एक शाम श्री माजीसा माँ के नाम से कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम की तैयारी अँतिम चरण में है.

श्री माजीसा भगत मँडल के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित होने वाला है. बताया जाता है कि भव्य पैदल शोभायात्रा का यह चौथा वर्ष है.

माहेश्वरी बताते हैं कि 12 नवंबर दिन मँगलवार की शाम साढे़ 7 बजे माँ माजीसा की आरती की जाएगी. आधे घँटे बाद रात्रि 8 बजे से माँ को चढा़ए गए भोग प्रसादी का वितरण होगा.

भोजन उपरांत रात्रि साढे़ 8 बजे से माँ माजीसा का रात्रि जागरण का कार्यक्रम होगा. राजस्थान के अजीत से आए भजन गायक नरसिंह राजपुरोहित अपने साथी कलाकारों के साथ माँ की स्तुति में भजन प्रस्तुत करेंगे.

इस अवसर पर पौराणिक कथाओं पर आधारित धार्मिक झाँकी भी प्रस्तुत की जाएगी. मँच सँचालन का दायित्व ऋषभ नागर द्वारा सँभाला जाएगा.

अगले दिन बुधवार यानिकि 13 नवंबर को शाम 6 बजे पैदल शोभायात्रा रवाना होगी. शोभायात्रा 40 किमी दूर स्थित माजीसा माँ के भव्य मँदिर तक जोत के साथ रवाना होगी.

13 नवंबर की रात्रि शोभायात्रा में शामिल भगत पदयात्रा करते हुए बलेश्वर पहुँचेंगे. सभी भगत तड़के विश्राम करने के बाद स्नानादि से निवृत्त होंगे.

14 नवंबर की सुबह साढे़ 9 बजे बलेश्वर के माजीसा मंदिर में मत्था टेककर अरदास की जाएगी. माँ माजीसा की आरती भी की जाएगी.

तैयारियों को अमलीजामा पहनाने का काम तकरीबन पूर्ण होने को है. प्रकाश भाई, राकेश माहेश्वरी, भवानीभाई, वासु माहेश्वरी, पी. माहेश्वरी, भावेशभाई, राजेश, विनोद माहेश्वरी, प्रकाशभाई राजपुरोहित साथियों के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं.

http://www.nationalert.in/?p=16330