जशपुर नगर ।जशपुर जिले में कलेक्टर रवि मित्तल के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम एवं ज्यादा से ज्यादा बच्चों को राज्य प्रावीण्य सूची में स्थान दिलाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मिशन 40 डेज पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
इस योजना के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा एवं मॉनिटरिंग विकास खंड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा की जा रही है।
आज इसी के तहत कुनकुरी एस डी एम श्यामा पटेल के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी इस आर साव ,सहायक विकासखंड अधिकारी मारिया गोरेटी तिरकी,बी आर सी बिपिन अम्बस्थ की उपस्थिति में विकासखंड के समस्त प्राचार्यों एवं फील्ड मॉनिटर्स की बैठक ली गई।
इसमें विकासखंड कुनकुरी में शत प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को राज्य प्रावीण्य सूची में लाने की योजना पर पूरी गंभीरता के साथ जिले की कार्ययोजना के अनुसार समयबद्ध रुप से कार्य करने का निर्देश एस डी एम श्यामा पटेल के द्वारा दिया गया।
उन्होंने कहा कि जो मूल्यांकन परीक्षाएं ली जा रही हैं उनके परिणाम से उन्हें समय समय पर अवगत कराया जाए ताकि उसकी समीक्षा कर आगे की योजना बनाकर उस पर त्वरित रूप से अमल किया जा सके।
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस आर साव ने भी मिशन 40 डेज के क्रियान्वयन हेतु सभी प्राचार्यों को पूरी गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के महत्व पर बल दिया।