Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मिशन सिक्योर GPM अभियान का पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा ने किया उद्घाटन, जिले के 17 प्रमुख स्थानों पर लगे 61 सीसीटीवी कैमरे..

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले में मिशन सिक्योर जीपीएम के तहत रविवार को पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा के द्वारा जिले में सर्विलांस हेतु लगाए गए लगाए सीसीटीवी कैमरो का उद्घाटन पुलिस कंट्रोल रूम से किया गया.

गौरेला पेंड्रा के प्रमुख चौक चौराहों तिराहों में कुल 17 जगहों पर 61 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसकी मॉनिटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम से की जा रही है कैमरो में हुई रिकॉर्डिंग का संधारण अलग-अलग जगहों पर किया जाएगा ,पुलिस के आला अधिकारियों के मोबाइल में भी सीसीटीवी कैमरे का रिकॉर्ड रहेगा l प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल ने बताया कि जीपीएम पुलिस और भी चौकन्ना हो गई है।

जिले में अब हर किसी पर नजर रखने चौक-चौराहों एवं तिराहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं अपराधी किस्म के व्यक्तियों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है.. उक्त कार्यक्रम में मरवाही विधायक केके ध्रुव, अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते, युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, मदरसा बोर्ड के सदस्य शाहिद राइन, पेंड्रा नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी एवं गौरेला पेंड्रा के सभी गणमान्य जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम पेंड्रा रोड पुष्पेंद्र शर्मा, एसडीओपी अशोक वाडेगावकर, डीएसपी हेडक्वार्टर आई तिर्की निरीक्षक युवराज तिवारी, निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, निरीक्षक उषा सोंधिया, निरीक्षक लता चौरे, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, सूबेदार विकास नारंग एवं जिले के अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

The post मिशन सिक्योर GPM अभियान का पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा ने किया उद्घाटन, जिले के 17 प्रमुख स्थानों पर लगे 61 सीसीटीवी कैमरे.. appeared first on Clipper28.

https://clipper28.com/hi/inspector-general-of-police-badrinarayan-meena-inaugurated-mission-secure-gpm-campaign-61-cctv-cameras-installed-at-17-major-places-of-the-district/