Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मोदी के बजरंग दल को भगवान बजरंग बली से जोड़ने पर भूपेश ने कसा तंज

रायपुर 03 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजरंग दल को भगवान बजरंग बली से जोड़ने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि फेंकने और झूठ बोलने में श्री मोदी की मास्टरी हैं।

श्री बघेल ने आज यहां पत्रकारों के कर्नाटक में कांग्रेस में बजरंग दल पर प्रतिबन्ध के वादे पर प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी सभाओं में उसे बजरंग बली से जोड़ने और राम मंदिर में ताले में बन्द करने के कांग्रेस पर लगाए जा रहे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की।उन्होने कहा कि मोदी जी सत्ता के लिए किसी हद तक जा सकते है।उन्होने कहा कि मोदी जी गुरू गोरखनाथ,संत कबीर और गुरू नानकदेव को एक साथ समाज सुधार पर चर्चा करवा चुके है,और अनगिनत मामलों में झूठ बोलते रहते हैं,इसलिए और बहुत लोग उन्हे गंभीरता से नही लेते।

उन्होने कहा कि हमारी नेता प्रियंका जी से ठीक कहा कि कर्नाटक में चुनाव हो रहे है,भाजपा ने वहां क्या किया,मोदी जी ने कर्नाटक के लिए क्या किया इस बारे में नही बोलते।उनके मित्र अडानी की कम्पनियों के हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद शेयर क्यों गिरे इस पर नही बोलते,केवल कैसे साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण हो इसी प्रयास में रहते है।उन्होने कहा कि मोदी जी और भाजपा की कोशिश एक ही रहती है कि गैर भाजपा शासित राज्यों में छोटी से छोटी घटना को कैसे बढ़ा चढ़ाकर तनाव पैदा किया जाय।

श्री बघेल ने कहा कि श्री मोदी कांग्रेस पर गाली देने का आरोप लगाते है।उन्हे आलोचना गाली लगती है।वह प्रधानमंत्री के पद पर है इस कारण आलोचना तो उनकी ही होगी,जब हट जायेंगे तो फिर कोई नही बोलता।उन्होने छत्तीसगढ़ में बजरंग दल पर प्रतिबन्ध लगाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हर राज्य की अलग अलग परिस्थिति होती है।कर्नाटक में भाजपा में जो चुनावी वादे कर रही है क्या दूसरे भाजपा शासित राज्यों में भी उसने ऐसा किया है?

उन्होने कहा कि हम देख रहे है कि बजरंग दल के लोग छत्तीसगढ़ में भी गुंडागर्दी कर रहे है।हमनें ऐसा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की है।उन्होने कहा कि बजरंग दल के सदस्य होने के नाते आपको यह अधिकार नही मिल जाता है कि आप सीधे एक्शन करेंगे।उन्होने राजनेताओं के रिटायर होने की उम्र सम्बन्धी प्रश्न के उत्तर में कहा कि अगर आप शारीरिक रूप से सक्रिय है,समस्याओं के निदान की कूबत है और समाज को आपका समर्थन है तो उम्र मायने नही रखती अन्यथा जिस दिन लोगो का समर्थन आपके पास नही होगा बड़े बड़े नेता किनारे लग जाते है।

The post मोदी के बजरंग दल को भगवान बजरंग बली से जोड़ने पर भूपेश ने कसा तंज appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/53269