कौशांबी. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में बहन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.
बता दें कि घटना भरवारी-मंझनपुर रोड पर उस वक्त घटी, जब दोनों भाई-बहन गंगा नदी के संदीपन घाट से स्नान करके वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि बहन ने भाई के सामने ही दम तोड़ दिया.
वहीं हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई हैं. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.