Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
यहाँ से बरामद हुआ शराब का जखीरा,,,5 आरोपी गिरफ्तार,,, कच्ची के साथ पक्की जब्त
बिलासपुर,,, रतनपुर रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों के विरुद्ध बड़ी कारवाई की है। कारवाई के दौरान पुलिस ने 5 कोचियों को गिरफ्तार और 94 नग देशी प्लेन शराब के साथ  25 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया है।
आरोपियों के नाम पता ठिकाना
1,संतोषी नेताम पति सुनील नेताम निवासी जाली
2,रोशन डगर्जी पिता धनीराम डगर्जी  निवासी रानीगाँव
3.अजुन र खैरवार पिता चंदुलाल खैरवार  निवासी कडरी
4,संतोष कुमार नेताम पिता होरीलाल  निवासी बेलपारा ब
5,राजेन्द्र कश्यप पिता शिवसहाय कश्यप  निवासी गढ़वट
 रतनपुर पुलिस टीम ने शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ पांच अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तैनात.ग्राम जाली,रानीगांव , कदरी, गढ़वट से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार जाली में  संतोषी नेताम के घर से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त हुआ है। ग्राम रानीगाँव निवासी रोशन डगर्जी के कब्जे से 44 नग देशी प्लेन शराब बरामद हुआ है।  इसी तरह.ग्राम कडरी के अर्जुन खैरवार के घर  से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब, से.ग्राम बेलपारा बेलतरा निवासी संतोष नेताम के घर से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब और छोटू ढाबा अंधियारीपारा के संचालक राजेन्द्र कश्यप के ढाबा से करीब दस लीटर देशी प्लेन शराब  की बरामदगी हुई है।
पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) आबकारी के तहत अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
कोटा में 9 लीटर शराब जब्त
कोटा पुलिस ने  ग्राम लमकेना में कारवाई कर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब पकड़ा है। आरोपी ईश्वर महादेवा के कब्जे से कुल 9 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है।  विधिवत‌् कार्यवाही के बाद आरोपी को  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
https://www.cgwall.com/a-cache-of-liquor-recovered-from-here-5-accused-arrested/