Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
यूपी में बड़ा हादसा : नदी में नहाते समय सात लोग डूबे, बर्थडे गर्ल समेत चार की मौत

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश से एक बड़े हादसे की जानकरी सामने आ रही है दरअसल,मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लखीमपुर खीरी जनपद के पढुआ थाना क्षेत्र की घाघरा नदी के बोकरिहा घाट पर नहाते वक्त सोमवार सुबह तेलियार गांव के एक ही परिवार के सात लोग डूब गए। तीन को बचा लिया गया, जबकि चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में टिया उर्फ उर्वशी (18) भी शामिल है, इसके जन्मदिन पर परिवार के लोग इकट्ठा हुए थे। एक लड़की की हालत नाजुक है। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेलियार गांव निवासी सुबोध श्रीवास्तव की 18 वर्षीय बेटी टिया उर्फ उर्वशी के जन्मदिन पर शनिवार की रात पार्टी थी। परिवार समेत रिश्तेदार शामिल हुए। रविवार को सभी लोग घर पर ही रुके। सोमवार सुबह करीब आठ बजे सभी लोगों ने घाघरा नदी के बोकरिहा घाट पर घूमने जाने के लिए निकले थे।

इसे भी पढ़ें :-गिरौदपुरी धाम के जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ की होगी न्यायिक जांच- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

सुबोध के भाई बृजेंद्र श्रीवास्तव के दामाद अरविंद श्रीवास्तव निवासी सीतापुर अपनी कार से सभी को लेकर घाट पर पहुंचे। उनके साथ बृजेंद्र श्रीवास्तव की बहन सुशीला देवी उर्फ पच्चू (50) पत्नी ब्रह्मप्रकाश, टिया उर्फ उर्वशी श्रीवास्तव (18), सत्यम श्रीवास्तव (24) पुत्र बृजेंद्र श्रीवास्तव और सुबोध के सबसे छोटे भाई मंजीत उर्फ निर्मल श्रीवास्तव की बेटी नैनी श्रीवास्तव और उनका बेटा कान्हा श्रीवास्तव (10) भी गए थे।

बताते हैं कि घाघरा नदी के बोकरिहा घाट पर सभी लोगों ने रील बनाई। इसके बाद नहाने लगे। इसी दौरान कान्हा गहरे पानी में चला गया। उसे डूबते देखा तो बचाने के लिए सभी लोग उसकी तरफ बढ़े और डूबने लगे।

इसे भी पढ़ें :-PM Kisan Samman Nidhi : पीएम मोदी का किसानों को तोहफा…खाते में आए 2-2 हजार

चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पढुआ थाना पुलिस भी आ गई। ग्रामीणों ने एक-एक कर सभी को नदी से बाहर निकाला। तत्काल रमियाबेहड़ सीएचसी ले जाया गया।

डाक्टरों ने सुशीला देवी उर्फ पच्चू, टिया उर्फ उर्वशी श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव और कान्हा को मृत घोषित कर दिया। तीन को बचा लिया, लेकिन नैनी श्रीवास्तव की हालत गंभीर है। डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया। हादसे से पूरे गांव में मातम छाया है। एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह ने सीएचसी पहुंचकर सभी का हाल जाना।

The post यूपी में बड़ा हादसा : नदी में नहाते समय सात लोग डूबे, बर्थडे गर्ल समेत चार की मौत appeared first on Clipper28.

https://clipper28.com/hi/there-will-be-a-judicial-inquiry-into-the-vandalism-at-the-jaitkhambh-of-girodpuri-dham-deputy-chief-minister-vijay-sharma-2/