–नगरीय निकाय निर्वाचन तथा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राजनांदगांव जिले में होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन तथा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के मुद्रण हेतु मुहरबंद निविदायें आमंत्रित की गई है। इच्छुक निविदादाता निर्धारित फार्म में भरी निविदायें 28 नवम्बर 2024 अपरान्ह 3 बजे तक कार्यालय कलेक्टर (स्थानीय निर्वाचन) राजनांदगांव में जमा कर सकते है। प्राप्त निविदा को 28 नवम्बर 2024 को अपरान्ह 4 बजे जिला कार्यालय राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 49 में उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी। निविदा के संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर (स्थानीय निर्वाचन) राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।
The post राजनांदगांव : मतपत्रों के मुद्रण हेतु निविदा 28 नवम्बर तक आमंत्रित appeared first on .