राजनांदगांव। ग्राम सिंघोला में 9 मई को प्रदेश स्तरीय मां भानेश्वरी देवी जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे। साथ ही प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष सहित पदाधिकारी एवं जिला साहू संघ अध्यक्ष सहित प्रदेश व जिलेभर के सामाजिक बंधु उपस्थित थे। ग्राम सिंघोला के मिनी स्टेडियम सिंघोला में कार्यक्रम सभा एवं गौठान में भोजन भंडारा का व्यवस्था रखी गई थी।
भोजन भंडारा के जूठा पत्तल को खाकर ग्राम सिंघोला के 8 गायों की मौत की खबर आ रही है और कई गाय बीमार हो गई है।
ग्राम सिंघोला के गौठान में भोजन भंडारा रखा गया और मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम स्थल बनाया गया था लेकिन कार्यक्रम के 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी वहां पर चारों तरफ पानी पाउच और पानी की बोतले और झूठे पत्तल की ढेर लगा हुआ है। जिसको खाकर गांव के जानवर बीमार पड़ रहे हैं।
इस संबंध में जानने के लिए जिला साहू संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष भागवत साहू के मोबाइल नंबर 8719001466 पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वह फोन रिसीव नहीं किया।
The post राजनांदगांव : सिंघोला के गौठान,मिनी स्टेडियम में फैली चारों तरफ गंदगी, अनेक गायों की मौत की खबर appeared first on .