Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
लाभ पाँचम से शुरू हुआ श्री नर नारायण रामदेव महायज्ञ

नेशन अलर्ट/9770656789

रामदेवरा.

श्री कार्तिक मास महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को हुआ. बुधवार को ही मनाई जा रही लाभ पाँचम से श्री नर नारायण रामदेव महायज्ञ की शुरूआत भी हुई.

आयोजन में शामिल छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी राजेश शर्मा बताते हैं कि वैदिक ब्राह्मणों द्वारा श्री नर नारायण रामदेव महायज्ञ कराया जा रहा है. यज्ञ पाँच दिवसीय है.10 नवंबर को समापन होगा.

किसकी प्रेरणा से हो रहा आयोजन, कौन है आयोजनकर्ता. . ?

छत्तीसगढ़ के एक जिले का नाम दुर्ग है. एशिया का प्रसिद्ध भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) इसी दुर्ग जिले अंतर्गत आता है. दुर्ग के रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक कालोनी का नाम आर्यनगर है.

राजेश बताते हैं कि इसी आर्यनगर में स्थित बाबा रामदेव जी के थान से मिली प्रेरणा अनुसार यह आयोजन होने वाला है.
उनके अनुसार इस पुण्य आयोजन में नागपुर (महाराष्ट्र) का श्री बापजी बाबा जन कल्याण फाउंडेशन अपनी सहभागिता निभा रहा है.

पोकरण रोड पर स्थित जाट धर्मशाला के सामने यह आयोजन हो रहा है. आयोजन की जानकारी देते हुए आशीष कपूर “नन्हे” ने बताया कि कार्यक्रम की प्रेरणा ब्रह्मलीन श्री सोहनलाल बापजी महराज से मिली है. ज्ञात हो कि बापजी महराज महाराष्ट्र के चालीसगाँव में अपनी गादी लगाते थे.

यज्ञ की पूर्णाहुति कार्तिक शुक्ल नवमीं के दिन होगी. इस तिथि को अक्षय नवमीं के नाम से भी सनातनी जानते हैं. पहले दिन 6 नवंबर को जम्मा का भी कार्यक्रम रखा गया है. यह कार्यक्रम हैदराबाद के प्रसिद्ध गायक बाबा भगत स्वर्गीय गोपाल बजाज के सुपुत्र सुशील बजाज प्रस्तुत करेंगे.

7 नवंबर को लक्ष्मीकांत व्यास जिन्हें मुन्ना जी व्यास के नाम से भी जाना जाता है, कथावाचन करेंगे. अगले दिन 8 नवंबर को जोधपुर के प्रसिद्ध भजन गायक मोइनुद्दीन मनचला व मशरुमजी मनचला अपनी प्रस्तुति देंगे. 9 नवंबर को गुजरात के कीर्तिदानजी गढ़वी के भजन श्रोताओं को सुनने मिलेंगे.

महायज्ञ पूजन व दर्शन सुबह 8 से दोपहर के एक बजे तक किए जा सकेंगे. इसी तरह भक्ति सँध्या का भी समय निर्धारित है. यह दोपहर 4 बजे प्रारंभ होगा. रात के 9 बजे तक भक्ति की जा सकेगी.

http://www.nationalert.in/?p=16194