Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
वायनाड लैंडस्लाइड : बिहार के लापता तीन मजदूरों के परिजनों से मिले चिराग पासवान

वैशाली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। केरल के वायनाड में हुए लैंडस्लाइड में बिहार के तीन मजदूर अब भी लापता हैं। मजदूरों को ढूंढने के लिए केरल सरकार की ओर से राहत बचाव का काम जारी है। इस बीच शुक्रवार को लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वैशाली पहुंचकर लापता मजदूरों के परिजनों से मुलाकात की।

चिराग पासवान ने वैशाली पहुंचकर लापता मजदूरों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। लापता मजदूरों में रंजीत पासवान, साधु पासवान और बिजनेसिया पासवान शामिल हैं। घटना के कई दिन बाद भी उन लोगों का कोई पता नहीं चल पाया है। मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चिराग पासवान ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

जानकारी के अनुसार, बिहार के तीन मजदूर बिजनेसिया पासवान, रंजीत पासवान और साधु पासवान अब भी लापता हैं। वहीं, दो अन्य मजदूरों में से एक फूल कुमारी देवी का शव मिल गया है और उसके पति उपेन्द्र पासवान घायल हालत में मिले हैं, जिनका वायनाड में इलाज किया जा रहा है।

केरल सरकार का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सभी लोगों उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है। इसमें कई लोग अन्य राज्यों के भी हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। इनमें से कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। ठीक होने के बाद इन्हें इनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

वायनाड में भूस्खलन में मरने वालों का आंकड़ा तीन सौ के पार चला गया है जबकि कई अभी भी लापता हैं। इस घटना में चार गांव पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। भूस्खलन के कारण कई घर और सड़कें ध्वस्त हो गई हैं, जिससे लोगों को निकालना मुश्किल हो गया है। बचाव कार्य जारी है, लेकिन भारी बारिश के कारण यह कार्य प्रभावित हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन में मरने वालों के लिए दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। केरल के मुख्‍यमंत्री पी. विजयन ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है। भूस्खलन से प्रभावित लोगों को आश्रय, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

–आईएएनएस

पीएसके/एसकेपी

https://www.cgwall.com/chirag-paswan-met-the-families-of-three-missing-laborers-from-wayanad-landslide-bihar/