जयपुर/राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बांसवाड़ा जिले में पंचायत समिति तलवाड़ा के विकास अधिकारी पूरणमल मीणा को 80 हजार रुपए एवं उदयपुर नगर निगम में अधिशासी अभियंता अवैस मोहम्मद को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि बांसवाड़ा जिले में परिवादी ने एसीबी की बांसवाड़ा इकाई को शिकायत की कि ग्राम पंयायत कूपड़ा के विभागीय निरीक्षण के दौरान स्वीकृत कार्यों यूसी एवं सीसी में कमियां बताकर इन कार्यो के बकाया भुगतान राशि लगभग एक करोड़ 50 लाख के भुगतान की एवज में श्री मीणा दो प्रतिशत कमीशन के हिसाब से तीन लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं
रिश्वत नहीं देने पर परिवादी को निलंबित करने एवं विभागीय कार्यवाही करने की अनुशंसा की धमकी भी दी गई हैं।
The post विकास अधिकारी 80 हजार व अधिशासी अभियंता 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.