जुलाना | डेस्क: महिला पहलवान और कांग्रेस पार्टी की टिकट से चुनाव मैदान में उतरी विनेश फोगाट ने हरियाणा चुनाव में जुलाना सीट पर जीत दर्ज की है.
उन्होंने भाजपा के योगेश कुमार को 6,015 वोटों से हराया है.
विनेश फोगाट को कुल 65,080 वोट मिले, जबकि भाजपा के योगेश कुमार को 59,065 वोट मिले.
विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही कांग्रेस में शामिल हुई थीं.
कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार फोगाट जुलाना सीट पर पूर्व आर्मी कैप्टन और भाजपा उम्मीदवार योगेश बैरागी के खिलाफ तो मैदान में थीं लेकिन उनके मुकाबले में दूसरे उम्मीदवार भी मज़बूत थे.
उनके अन्य प्रतिद्वंद्वियों में जुलाना के मौजूदा विधायक और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार अमरजीत ढांडा और आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार और पहलवान कविता दलाल शामिल थीं.
इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने 2009 से 2019 तक जुलाना सीट जीती. कांग्रेस ने आखिरी बार 2005 में यह सीट जीती थी.
विनेश की जीत पर पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा-यह लड़ाई सिर्फ़ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ़ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ़ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी. यह लड़ाई देश की सबसे मज़बूत दमनकारी शक्तियों के ख़िलाफ़ थी और विनेश इसमें विजेता रही.
The post विनेश फोगाट जीत गईं जुलाना appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.