Bilaspur।सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली युवती से आनलाइन साइट में परिचय के बाद अनजान व्यक्ति ने 20 लाख 86 हजार की धोखाधड़ी कर ली। युवती ने इसकी शिकायत संभागीय साइबर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी पहचान शादी डाट काम के माध्यम से डा. समेश से हुई थी। शुरुआती बातचीत के बाद कथित डाक्टर ने विदेशी नंबर से वाट्सएप पर काल किया। बातचीत के दौरान युवती ने डाक्टर के विदेश में रहने के कारण शादी से इन्कार किया।
इस पर जालसाज ने दोहरी नागरिकता होने की बात कहते हुए भारत में भी क्लीनिक खोलने का झांसा दिया।
इसके बाद वह अलग-अलग बहानों से युवती से रुपये मांगते रहा। उसकी बातों में फंसकर युवती ने अलग-अलग कर 20 लाख 86 हजार रुपये दे दिए।
इसके बाद युवती को धोखाधड़ी की आशंका हुई। उसने रुपये देने से इन्कार कर दिया। बाद में युवती ने घटना की शिकायत संभागयी साइबर थाने में की। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
The post शादी का झांसा देकर एनआरआइ ने युवती से की 20 लाख की धोखाधड़ी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.