Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
शिक्षक दिवस पर जिले भर के 137 उत्कृष्ट शिक्षकों को संसदीय सचिव UD मिंज ने किया सम्मानित

जशपुर।शिक्षक दिवस के अवसर पर आज शिक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 137 शिक्षकों को संसदीय सचिव ने सम्मान किया।उन्होंने सभी को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । कुनकुरी में आयोजित इस सम्मान समारोह माध्यम एम्पावरमेन्ट ट्राइबल एन्ड रूरल आर्गेनाइजेशन जशपुर इकाई के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंम किया।मंच संचालन अरविन्द मिश्रा एवं राजेश श्रीवास ने किया।

इस अवसर पर एसडीएम श्यामा पटेल, जनपद अध्यक्ष अंजना मिंज, आशीष सतपथी, एल्डरमेन,सरपंच राजकुमारी लकड़ा,संकल्पजशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता इफ्तरखार हसन गुड्डू, एस इलियास, मेरी कृपा जनपद सदस्य, वालटर कुजूर, विजय यादव, सचिन बंग, आशीष जॉनी, संतोष यादव,अरशद हुसैन, रितेश नायक भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने उपस्थित शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हमारे देश के शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बनने के पहले एक महान शिक्षक थे, इसलिए उनका जन्मदिन पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

शिक्षक दिवस के दिन हमारे देश के शिक्षकों के प्रति सम्मान करने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाना गौरव की बात है। आज आप सभी शिक्षकों के कारण शासकीय स्कूलों गुणवत्ता का स्तर बढ़ा है और प्रदेश में जशपुर जिले के 14 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है इसके लिए आप बधाई के पात्र है और यह जो स्थान आप लोगों ने बनाया इसे बनाये रखे यह क्रम टूटना नहीं चाहिए ।

संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने कहा कि छात्रों के व्यक्तित्व को आकार देकर तराशने और भविष्य को उज्जवल बनाने में शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में ज्ञान का प्रकाश करने के साथ जीवन को नई दिशा भी देते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आव्हान किया कि शिक्षकीय पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए शिक्षक निरंतर प्रयास करते रहें और शिक्षक की गुणवत्ता को बनाए रखें ताकि भविष्य में और बेहतर परीक्षा परिणाम ज़िले की मिले ।

शिक्षक सम्मान समारोह को यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता, एसडीएम श्यामा पटेल, इफ़्तेख़ार हसन, जनपद अध्यक्ष अंजना मिंज ने भी शिक्षकों को सम्बोधित किया

इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित

संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर और कुनकुरी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको / व्याख्याताओं प्रभात मिश्रा,

अश्विनी सिंह,दिलीप सिंह, राजेन्द्र प्रेमी,श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव,श्रीमती ममता सिन्हा

श्रीमती मनीषा भगत

दीपक कुमार ग्वाला, अवनीश कुमार पाण्डेय, यूदिष्टिर राम कैवर्त,अरविन्द कुमार मिश्रा, विजय कुमार गुप्ता,

नवनीत कुमार नारंग,विजय कुमार साहू, राजीव लोचन साहू

दिलीप यादव,अर्चना जेराल्डा

श्रीमती प्रभा चौहान को सम्मानित किया गया । इसी प्रकार ज़िले के शिक्षक विनय सिन्हा , सुश्री भूमिका बाघव,टुमनू गोसाई, प्रदीप भगत,विनय मानिकपुरी,विंध्यांचल शर्मा, अनुराधा भगत,भलेरियस एक्का,मो. सावेद आलम,सुखेश्वर राम भगत,किरण सिंह, मिथलेश पाठक, सुधा शर्मा संतोष अम्बस्ट,रोपना उरांव ,विमल मनहर,संजय कुमार दास, असरिता तिर्की,कौशल्या भट्टर,कुशो राम यादव,रेशमा एक्का, मृणालिनी गुप्ता,मनहरन सिंह राजपूत, राजकुमारी सोनी,सुश्री नीरा गुप्ता,सुधीर कुमार दूबे,संगीता यादव ,सुश्री सचिना मिंज,मंजु भारती, अंजू वंदना तिर्की,एकता मिश्रा, अंजली तिर्की,महेश गुप्ता,जयेश सौरभ टोपनो,सुभाष चौरसिया,बनारसी यादव,रामकुमार तिवारी,लव कुमार गुप्ता,सावित्री यादव,गायत्री देवता,रत्नेश देवता,आलोक पाण्डे,प्रवीण सिन्हा , ऐलनवार्डर साहू,सीमा गुप्ता,ममता कायता,अजय भगत,सुधीर कुमार सिन्हा,अयोध किशोर गुप्ता,संजय कंसारी,भैरव भौमिक,सविता बाई, विकास पाण्डे, सीता नायक,कमल चंदेल,नित्यानंद यादव,मुकेश पटेल,मुकेश यादव,संतोषनी कंसारी, टोभा गृही,मीना सिन्हा कुशलमनी पटेल,ज्योति चाणक्य,मनोज अम्बस्ट,देवमती यादव,ईश्वर चंद्र साहू,डमरूधर बारके,रवि गुप्ता,श्रुति द्विवेदी,स्वाति कुजूर, विनीता यादव,दुलदुला विकासखंड के मनोज कुमार अम्बष्ट,लोकेश कुमार पड़गी, संध्या कुजूर, सावित्री यादवदोस्तो फिरदा कुजूर,खुशबू ब्राहरामनंदन साय, क्षेमनारायण सिंह,नरेन्द्र राम,शिवप्रताप शुक्ला,नरेश चौहान,मनोज कुमार गुप्ता,विनय कुमार सिंह,प्रकाश सिंह राठौर, रूपा रोज इन्दवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर अनुदान प्राप्त शिक्षक-शिक्षिकिओं का भी सम्मान किया गया जिसमें अलविनुस केरकेट्टा,कुमारी अनिता तिग्गा,कु. दोरोथिया केरकेट्टा,कु दयावती मिंज, ज्योति लकड़ा, तेज कुमार तिर्की, बी. के. सिंह,कृष्णा सिंह, कुमारी दया टोप्पो, थयोदोर कुजूर, मनोज कुमार जैन, सुधा खेस्स,

पंकज नंदे, कुलवन्ती कुजूर, पुष्पा तिर्की, प्रवीण सिंह, रुचिर यादव, भास्कर दत्त शर्मा,भूषण खलखो,हाफिज नेजामउद्दीन कादरी, सुलोचनाबाई सेयाकत खानअमृत तिर्कीकु० तरंन्नुम बेगम संदीप मिंज को भी सम्मान दिया गया.

विधायक ने अपने निज सहायक प्रेम शंकर यादव, सरीन इक़बाल, को भी शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया

The post शिक्षक दिवस पर जिले भर के 137 उत्कृष्ट शिक्षकों को संसदीय सचिव UD मिंज ने किया सम्मानित appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/parliamentary-secretary-ud-minj-honored-137-excellent-teachers-from-across-the-district-on-teachers-day/