बीते दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। आज बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली है। शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव का असर भारतीय करेंसी पर भी देखने को मिला है। आज सेंसेक्स 89 और निफ्टी 27 अंक की बढ़त के साथ खुला है। बाजार खुलते वक्त निफ्टी पर लगभग 1802 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।
मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज सेंसेक्स 89.88 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 71,821.30 अंक पर खुला। निफ्टी 27.50 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,799.20 अंक पर पहुंच गया।
खबर लिखते वक्त निफ्टी पर लगभग 1802 शेयर बढ़त और 574 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
निफ्टी पर भारती एयरटेल, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स और एचसीएल टेक के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस टॉप लूजर है।
The post शेयर बाजार : सेंसेक्स 80 और निफ्टी 20 अंक चढ़ा appeared first on CG News | Chhattisgarh News.