बिलासपुर : राज्य शासन और अलायन्स एयर के बीच हुए MOU के अनुसार आगामी २८ मार्च से बिलासपुर से दिल्ली और कोलकाता के लिए उड़ान चलेगी। हालाकि अभी बिलासपुर से हैदराबाद उड़ान इस समझौते में शामिल नहीं है।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की दिल्ली और कलकत्ता के लिए सप्ताह में कम से कम चार दिन उड़ान चलनी चाहिए।
इससे यात्रियों में बिलासपुर एयरपोर्ट को उपयोग करने की आदत बनेगी अन्यथा लम्बा गैप होने पर यात्री रायपुर जाना ही पसंद करेंगे।हवाई सुविधा जन संघर्षसमिति ने यह भी कहा की बिलासपुर से हैदराबाद रूट भी उतना ही महत्वपूर्ण है। इस कारण हैदरबाद रूट को भी अविलम्ब शुरू किया जाना चाहिए।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आंदोलन आज भी जारी रहा और तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह और महापौर रामशरण यादव के अलावा आगमन के क्रम से डॉ त्रिभुवन सिंह बिसेन, बद्री यादव, अनिल गुलहरे, मनोज तिवारी, अशोक भंडारी, महेश दुबे, केशव गोरख, रशीद बक्श, राकेश शर्मा, संतोष पीपलवा,प्रकाश बहरानी, अभिषेक चौबे, विजय वर्मा, आशुतोष शर्मा, पवन पांडेय, मोहसिन और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।