बिलासपुर- नवपदस्थ निगम कमिश्नर अमित कुमार शहर की सफाई व्यवस्था को देखने सुबह 6 बजे से सड़कों पर निकलें।
इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर उन्होंने सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर ने सभी जोन कमिश्नरों को सफाई की माॅनिटरिंग करने सुबह 6.30 बजे से फील्ड में निकलने और साथ ही सभी सफाई कर्मचारियों के साथ जियो टैगिंग फोटो शेयर करने के निर्देश दिए। इस दौरान निगम कमिश्नर कुमार ने सफाई कार्य सतत रूप से और बेहतर तरीके से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है,निगम सीमा में शामिल नए क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश निगम कमिश्नर ने दिए है।
निगम कमिश्नर अमित कुमार ने सुबह देवरीखुर्द,तोरवा दयालबंद,सिटी कोतवाली क्षेत्र,सदर बाजार,सरकंडा में सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई कार्य की जानकारी लेते हुए उपस्थिति पंजी की जांच की।
समय पर नहीं पहुंचने वाले सफाई कर्मियों उपस्थिति पत्रक में अनुपस्थिति दर्ज करने के निर्देश भी दिए। सड़क और गली मोहल्लों की सफाई के साथ ही नालियों की भी सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है। मलबा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने भी निगम कमिश्नर ने कहा।
शाम को विकास भवन स्थित दृष्टी सभाकक्ष में निगम के सभी विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर कमिश्नर श्री अमित कुमार ने कहा की शासन की जितनी भी योजना निगम द्वारा संचालित है उन सभी का क्रियान्वयन प्राथमिकता के साथ करें जिससे नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकें।
इससे पहले बैठक में निगम कमिश्नर ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। बैठक में निगम कमिश्नर ने कहा की अतिक्रमण और सड़कों,चौक चौराहों में लगे अवैध बैनर पोस्टर को हटाने लगातार कार्रवाई करें। निगम में शामिल नए क्षेत्रों मूलभूत सुविधा को दुरूस्त करने और निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
राजस्व वसूली में विशेष कार्य करते हुए लक्ष्य तक पहुंचने के निर्देश निगम कमिश्नर ने दिए।