रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा 71 आदिवासियों के मारे जाने वाले बयान ने प्रदेश में राजनीति गहमा गहमी काफी बढ़ा दी है। इस बयान के बाद से ही कांग्रेस बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला करते हुए लगातार इस मसले पर सवाल पूछ रही है। अब छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज भी जेपी नड्डा के नाम एक पत्र जारी कर उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछा कि छत्तीसगढ़ में “71 आदिवासी कब मारे गए और कैसे मारे गए।” इसके बारे में जवाब मांगा है। साथ ही इस पत्र में आदिवासियों को लेकर उनकी पार्टी से कई सवाल भी पूछा है…नीचे देखें समाज द्वारा जारी किया गया पत्र….