मुंबई| डेस्कः अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को एक महिला ने धमकी दी है.
मार्निंग वॉक पर निकले सलीम खान को बुर्काधारी महिला ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी है.
स्कूटी सवार महिला के साथ एक युवक भी था. सलीम खान के सुरक्षाकर्मियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
सलीम खान मॉर्निंग वॉक के बाद बेंच पर बैठे हुए थे. उसी समय एक स्कूटी पर एक शख्स जा रहा था और उसके पीछे एक बुर्का पहने महिला बैठी थी.
सलीम खान को देख उसने यू-टर्न लिया और पास आकर कहा- लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या सलीम जी.
इस बीच सलीम खान ने स्कूटी का नंबर देख लिया था.
बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर स्कूटी नंबर और सीसीटीवी के आधार पर दोनों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
ये पहली बार नहीं जब गैंगस्टर लॉरेंस की तरफ से सलमान खान के परिवार को धमकी दी गई है.
सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में 14 अप्रैल को फायरिंग भी हुई थी.
उस समय भी फायरिंग करने वाले बाइक से आए थे और सलमान के घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग कर भाग गए थे.
दो दिन बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें गुजरात से गिरफ्तार किया था.
सलमान खान अभी मुंबई में नहीं है. सलमान फिल्म सिकंदर की शूटिंग के सिलसिले में शहर से बाहर हैं. ऐसे समय में उसके पिता को धमकी दी गई है.
बिश्नोई गैंग कई साल से सलमान खान का पीछा पड़ा हुआ है.
लॉरेंस के आलावा भारत-कनाडा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भी कई दफा सलमान और उसके परिवार को मारने धमकी दी है.
सलमान को मारने शूटर भी भेज चुके हैं. लॉरेंस का खास गैंगस्टर संपत नेहरा 2018 में सलमान के घर गैलेक्सी की रेकी करने आया था.
पुलिस ने उसे पकड़ लिया था. इसके बाद 18 मार्च 2023 को सलमान के पास धमकी भरा ईमेल आया था.
इसके बाद 10 अप्रैल को फिर धमकी भरा कॉल आया था.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस समय जेल में है.
उसे साबरमती सेंट्रल जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा गया है.
उसका कारोबार ऐसा फैला है कि वह जेल के अंदर से ही अपना कारोबार चला रहा है.
आरोप है कि वह जेल के अंदर से ही करोड़ों की वसूली करता है.
The post सलमान के पिता सलीम खान को धमकी appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.