केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कांस्टेबल के पदों पर छप्पर फाड़कर भर्ती निकाली है। कांस्टेबल (टेक्निकल व ट्रेड्समैन) की 9000 से ज्यादा वैकेंसी निकाली गई हैं। ड्राइवर, मोटर मेकेनिक व्हीकल, मोची, कारपेंटर, टेलर, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, बिगुलर, माली, पेंटर, कुक / वेटर कैरियर और धोबी के कुल 9212 वैकेंसी निकली हैं। रिक्त पदों में 107 पद महिलाओं के लिए जबकि शेष पुरुष उम्मीदवारों के लिए 9105 पद हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 25 अप्रैल 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट, crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
पुरुषों के लिए
ड्राइवर – 544
मोटर मैकेनिक –
मोची- 151 पद
कारपेंटर- 139 पद
टेलर- 242 पद
ब्रास बैंड- 172 पद
पाइप बैंड- 51 पद
बगलर- 1340 पद
माली- 92 पद
पेंटर- 56 पद
कुक/डब्ल्यूसी- 2429 पद
वाशरमैन- 403 पद
नाई- 303 पद
सफाई कर्मचारी- 811 पद
महिलाएं
बगलर- 20 पद
कुक/डब्ल्यूसी- 46 पद
वाशरमैन- 03 पद
हेयर ड्रेसर- 1 पद
सफाई कर्मचारी- 13 पद
ब्रास बैंड- 24 पद
पायनियर विंग – 11 पद
मेसन- 06 पद
प्लम्बर- 01 पद
इलेक्ट्रीशियन- 04 पद
योग्यता
कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए – 10वीं पास एवं एचएमवीएल ड्राइविंग लाइसेंस। भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट करना होगा।
कांस्टेबल मोटर वाहन मैकेनिक – 10वीं पास एवं दो साल का आईटीआई कोर्स। एक साल का अनुभव।
अन्य सभी ट्रेड्समैन – 10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में दक्षा व कार्य किया हो।
The post सीआरपीएफ ने कांस्टेबल के पदों पर निकाली 9000 से ज्यादा वैकेंसी… appeared first on CG News | Chhattisgarh News.