बुलंदशहर- टीपीनगर महिला सम्मेलन जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे. यहां सीएम योगी ने 600 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मातृ शक्ति की ओर से पीएम का आभार है.पीएम मोदी महिला आरक्षण लेकर आए है.
सीएम योगी ने कहा कि भारत दुनिया में महाशक्ति बन रहा है. महिलाओं को संसद, विधानसभाओं में आरक्षण है. 9 साल में देश सुरक्षित हो गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए गए है.महिलाओं को आवास उपलब्ध कराए गए.
दिवाली के मौके पर हम फ्री सिलेंडर देंगे. महिलाओं के लिए शौचालय के निर्माण कराए गए. यूपी में 55 लाख लोगों को आवास मिला. महिला-बेटी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ देंगे. सिल्वर मेडल जीतने वालों को 1.5 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों को 75 लाख देंगे.
यहां की बेटियों ने देश का मान बढ़ाया है. खिलाड़ियों को सम्मान के साथ सरकारी नौकरी देंगे.इसी के साथ अपराधियों पर सरकार प्रभावी कार्रवाई कर रही है.
The post सीएम योगी आदित्यनाथ महिला सम्मेलन कार्यक्रम में बोले बेटियों ने देश का मान बढ़ाया appeared first on CG News | Chhattisgarh News.