सुकमा|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के आश्रम छात्रावासों में एक बार फिर मलेरिया ने दस्तक दे दी है. जिले के गादीरास सहित आसपास क्षेत्र के 8 आश्रमों के 54 बच्चे इन दिनों मलेरिया से पीड़ित हैं. इनमें से गंभीर बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि शुक्रवार को कोर्रा बालिका आश्रम की एक छात्रा की मलेरिया से मौत हो गई.
इस घटना के बाद ही स्वास्थ्य अमला ने आश्रम छात्रावास व पोटाकेबिन पहुंच कर जांच शुरु की है.
इस संबंध में गादीरास पीएचसी प्रभारी का कहना है कि आश्रम छात्रावासों से मलेरिया पीड़ित बच्चे ज्यादा आ रहे हैं.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 6 बिस्तर है, जिसे बढ़ाकर 10 बिस्तर लगाए गए हैं. मलेरिया के साथ मौसमी संक्रमण के मरीज भी आ रहे हैं.
सुकमा जिले के गादीरास क्षेत्र में मुत्तोड़ी, गोंदपल्ली, मिच्चीपारा पोटाकेबिन, कोर्रा पोटाकेबिन, मुनगा, सोनकुकानार, डब्बारास और पेरमापारा में आश्रम छात्रावास संचालित है. इन सभी 8 आश्रम छात्रावास के 54 बच्चे मलेरिया से पीड़ित हैं.
इनमें से गोंदपल्ली कन्या आश्रम में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. यहां 103 छात्राओं की जांच की गई तो 25 छात्राएं मलेरिया पॉजिटिव मिलीं.
इनमें से दो छात्राओं की स्थिति ज्यादा खराब है. उन्हें गादीरास अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी 23 छात्राओं का उपचार आश्रम में ही चल रहा है.
इसी तरह पेरमापारा बालक आश्रम में 12 छात्र मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं.
इसी प्रकार मुत्तोड़ी बालक आश्रम में जांच की गई तो वहां 2 छात्र मलेरिया पॉजिटिव पाए गए. दोनों को गादीरास अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यही हाल मिच्चीपारा पोटाकेबिन की है. यहां के तीन छात्र मलेरिया से पीड़ित हैं. इनमें से 2 छात्र को गादीरास अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि एक छात्र जिला मुख्यालय में भर्ती है.
मुनगा बालक आश्रम की स्थिति भी कुछ इसी प्रकार है, यहां के 7 छात्र मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं. कोर्रा पोटाकेबिन के मलेरिया पीड़ित 2 छात्रों को गादीरास अस्पताल में भर्ती करवाया है.
वहीं सोनकुकानार बालिका आश्रम में 1 बालिका के मलेरिया पॉजिटिव मिलने के बाद उसे गादीरास अस्पताल में भर्ती करवाया है.
इसी तरह डब्बारास बालक आश्रम में 2 छात्र मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें से एक की स्थिति ज्यादा खराब होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया है.
The post सुकमा आश्रम-पोटाकेबिन के 54 बच्चे मलेरिया से पीड़ित appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.