Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
सेंसरशिप विवाद के बीच X ने बंद किया अपना कार्यालय

नई दिल्ली | डेस्क : सोशल मीडिया एक्स ने सेंसरशिप को लेकर शुरु हुए विवाद के बाद ब्राज़ील में अपना कामकाज समेट लिया है. कंपनी ने अपना ब्राज़ील कार्यालय बंद कर दिया है.

एक्स का कहना है कि उसे सेंसरशिप आदेशों को नहीं मानने पर कर्मचारियों को गिरफ़्तार करने की धमकी दी गई थी.

हालांकि कंपनी का कहना है कि ब्राज़ील के लोग अभी भी एक्स का प्रयोग कर सकते हैं.

एक्स ने कहा कि ब्राज़ील के सुप्रीम कोर्ट के जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने एक्स के क़ानूनी प्रतिनिधि को सेंसरशिप आदेशों को न मानने पर गिरफ्तार करने की धमकी दी है.

हालांकि ब्राज़ील सरकार या सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है.

गौरतलब है कि ब्राज़ील सुप्रीम कोर्ट के जज मोरेस ने कई एक्स खातों पर दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया था.

एक्स की ओर से जारी बयान में कहा गया- कल रात, एलेक्जेंडर डी मोरेस ने ब्राजील में हमारे कानूनी प्रतिनिधि को धमकी दी कि अगर हम उनके सेंसरशिप आदेशों का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने एक गुप्त आदेश में ऐसा किया, जिसे हम उनके कार्यों को उजागर करने के लिए यहाँ साझा कर रहे हैं.

बयान के अनुसार-सुप्रीम कोर्ट में हमारी कई अपीलों पर सुनवाई नहीं होने, ब्राजील की जनता को इन आदेशों के बारे में सूचित नहीं किए जाने और हमारे ब्राजील के कर्मचारियों के पास इस बात की कोई जिम्मेदारी या नियंत्रण नहीं होने के बावजूद कि हमारे प्लेटफॉर्म पर सामग्री को ब्लॉक किया जाए या नहीं, मोरेस ने कानून या उचित प्रक्रिया का सम्मान करने के बजाय ब्राजील में हमारे कर्मचारियों को धमकाने का विकल्प चुना है.


कंपनी ने अपने बयान में कहा-“परिणामस्वरूप, अपने कर्मचारियों की सुरक्षा की रक्षा के लिए, हमने ब्राजील में अपने संचालन को तुरंत प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया है.”

X ने अपने बयान में कहा-” X सेवा ब्राजील के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी. हमें गहरा दुख है कि हमें यह निर्णय लेने के लिए मजबूर किया गया है. जिम्मेदारी पूरी तरह से एलेक्जेंडर डी मोरेस की है. उनके कार्य लोकतांत्रिक सरकार के साथ असंगत हैं. ब्राजील के लोगों के पास एक विकल्प है- लोकतंत्र या एलेक्जेंडर डी मोरेस.”

The post सेंसरशिप विवाद के बीच X ने बंद किया अपना कार्यालय appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/x-closed-operation-in-brazil-20240818/