रायपुर। हज 2024 के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुम्बई की ओर जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाए इस मांग को लेकर छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी डीआरएम श्री संजीव कुमार को ज्ञापन सौपा।
श्री गांधी ने ज्ञापन में लिखा है कि प्रदेष भर के हज यात्रियों को अमूमन रायपुर रेलवे स्टेषन के जरिये एंबार्केषन पाईंट मुम्बई तक पहुचना होता है, ऐसे में ऐन मौके पर भीड़ और अफरा-तफरी का महौल लाजीम है, मुम्बई जाने वाली ट्रेनो में कोटा सीमित होने के चलते हज यात्रियों को टिकट कनर्फम नहीं हो पा रही है और हज यात्रियों को असुविधा का सामना पड़ रहा है।
उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने मांग की है कि 30 मई से 4 जून तक रायपुर से मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया जाये।
The post हज यात्रा: मुम्बई जाने के लिए ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए,इदरीस ने डीआरएम को ज्ञापन सौपा appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.