गोमतीचक्र के बारे में तो लगभग सब जानते ही होंगे, मगर इसका होली में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ज्योतिष शास्त्र में इससे जुड़े उपाय बताए गए हैं. जिस जातक का व्यापार अच्छा न चल रहा हो, या किसी व्यक्ति को अपना नौकरी में प्रमोशन न मिल रहा हो, उसे होलिका दहन की रात को 21 गोमती चक्र लेकर उन्हें शिवलिंग पर चढ़ाएं. ऐसा करने से व्यापार में लाभ होता है. Read More – देश के आकर्षक और लोकप्रिय शहरों में से एक है अमृतसर, यहां घूमने लायक है बहुत सी जगह …
होली पर्व के दिन गोमती चक्र के उपाय
तंत्र शास्त्र के अनुसार होलिका दहन के समय एक, तीन या पांच की संख्या में गोमती चक्र को हाथ में लेकर 21 बार मन ही मन जो भी आपकी मनोकामना है उसे दोहरावें. इसके बाद एक-एक गोमती चक्र को “ऊँ श्रीं हृीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:” मंत्र बोलते हुए स्वाहा के साथ जलती हुई होलिका में डालें. गोमती चक्र की आहुति देने के बाद होलिका को प्रणाम कर 3 या 7 परिक्रमा भी करें. Read More – Holi 2023 : क्या है Holika Dahan का महत्व, जानिए दहन में लगने वाली पूजन सामग्री, इसकी विधि और कथा …
The post होलिका दहन की रात हर समस्या का मिलता है हल, एक, तीन, पांच की संख्या में गोमतीचक्र का ऐसे करें उपाय … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.